एक बार फिर प्रदेश में वर्षा का येलो अलर्ट

0
419
मानसून

मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर पांच दिनी पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसमें 19 सितम्बर से लेकर 23 सितम्बर तक की भविष्यवाणी की गई है। इस पूर्वानुमान में ऊधमसिंहनगर हरिद्वार को छोड़कर पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में 21 से लेकर 23 सितम्बर तक कोई चेतावनी नहीं दी गई है जबकि 29 सितम्बर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत में मौसम सामान्य रहेगा। शेष पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट का असर रहेगा।