बनेगी दूसरी डाट काली टनल, मिलेगी जाम से निजात

0
986

देहरादून-दिल्ली सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।इस रुट पर सफर के दौरान डाट काली टनल रुट पर घंटों लगने वाले ट्रैफिक जाम से हर कोई वाकिफ होगा। एक्जिक्यूटिव इंजीनियर एनएचएआई मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि सफर करने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है, प्लान के हिसाब से मंदिर के पास एक सुरंग बनाया जा सकता है जिससे दिल्ली-देहरादून ट्रैफिक को कम किया जा सके, यह सुरंग लगभग 350 मीटर लंबी होगी और इसका बजट लगभग 2.5 करोड़ की लागत से तैयार होगा।यह सुरंग वन-वे बनाई जाएगी जिससे ट्रैफिक जाम ना हो।

इसके अलावा 4 किमी का लंबा साइकिल ट्रैक आईएसबीटी से डाट काली के लिए भी बनाया जाएगा। मेयर विनोद चमोली ने बताया कि लोकल लोगों के लिये यह ट्रैक जरुरी था, क्योंकि इस क्षेत्र में चल रहे कन्स्ट्रक्शन और भारी जाम की वजह से लोगों को चलने के लिये कोई जगह नहीं थी। यूसुफ बताते हैं कि यह प्रोजेक्ट अभी अपने शुरुआती दौर में, यह सड़क जंगल के बीच सो होकर जाएगी, तो हमें फारेस्ट डिर्पाटमेंट से परमिशन लेनी पड़ेगी  और इसमें हमें सरकार से मंजूरी चाहिए उसके बाद ही यह काम शुरु हो सकता है।