राज्य में गोवंश संरक्षण हेतु गोवंश संरक्षण अधिनियम-2007 तथा उक्त अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किये जाने के लिये प्रदेश सरकार के निर्देशन में दिनांक 21 अक्टूबर 2017 को प्रदेश के दोनों परिक्षेत्रों में गोवंश संरक्षण स्क्वाड का गठन किया गया है।
अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि, “कुमायूँ परिक्षेत्र की टीम जनपद ऊधमसिंहनगर तथा गढवाल परिक्षेत्र की टीम जनपद हरिद्वार में कार्य कर रही है। गठित टीमों द्वारा प्रत्येक जनपद के वैध एवं अवैध वध-स्थानों की सूची तैयार कर अवैध संचालित हो रहे वध-स्थानों एवं अवैध गोवंश परिवहन करने वाले के विरुद्घ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।”
उपरोक्त गोवंश संरक्षण स्क्वाड द्वारा अबतक कुल 12 पंजीकृत अभियोगों में 58 पशुओं को बरामद कर 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।