अतिक्रमण की जद में आइएएस की कोठी, ऐसे चला अभियान

0
1225

(देहरादून) कालीदास रोड पर सूचना महानिदेशक पंकज पांडेय और भाजपा विधायक गणेश जोशी की कोठी अतिक्रमण की जद में है। चिह्नीकरण को गई टीम ने दोनों कोठी पर लाल निशान लगा दिए हैं। आरोप है कि आइएएस पांडेय की कोठी पर लगे लाल निशान साजिशन मिटाए गए थे। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक जोशी से शिकायत की। उधर, विधायक जोशी ने अपने चिह्नित अतिक्रमण को स्वयं हटा दिया।

हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई में अफसरों से लेकर नेताओं की कोठी भी जद में आ रही हैं। कैंट क्षेत्र की कालीदास रोड पर वरिष्ठ आइएएस पंकज पांडेय की कोठी है। कोठी की बाउंड्रीवाल और गेट भी अतिक्रमण की जद में है। यहां टीम ने लाल निशान लगाए, मगर लाल निशान को कई जगह मिटा दिए गए।

आरोप है कि शासन के उच्चाधिकारियों के फरमान पर इस कोठी से लाल निशान मिटाए गए। इस बात की भनक जब आसपास के लोगों को लगी तो लोग सीधे मसूरी विधायक गणेश जोशी के यहां चले गए।

लोगों ने विधायक जोशी से कहा कि जब सबकी कोठी और घरों की दीवार पर अतिक्रमण चिह्नीकरण के लाल निशान लगाए गए तो आइएएस की कोठी से निशान क्यों मिटाए जा रहे हैं? इस पर विधायक ने कार्रवाई का भरोसा लोगों को दिलाया। हालांकि, खुद विधायक गणेश जोशी की कोठी भी दो फीट तक अतिक्रमण की जद में है। विधायक ने स्वयं कोठी की बाउंड्रीवाल पर सब्बल लगाते हुए हटाने की कार्रवाई की। विधायक ने आसपास के लोगों से अभियान में सहयोग की अपील की है।

महानिदेशक सूचना पंकज पांडेय के मुताबिक मैं तीन दिन से शहर से बाहर था। मेरे घर की बाउंड्रीवाल पर लाल निशान लगाए गए थे। यह किसने मिटाए, जानकारी नहीं है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली तो मैंने दोबारा टीम बुलाकर लाल निशान लगाने को कहा है। सोमवार को स्वयं मजदूर लगाकर बाउंड्रीवाल को पीछे करा दूंगा।

मसूरी विधायक गणेश जोशी के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे इस अभियान में सभी को सहयोग देना चाहिए। इसमें आइएएस हो या फिर विधायक, यह नहीं देखा जाना चाहिए। नगर निगम और एमडीडीए की लापरवाही से शहर में अतिक्रमण बढ़ा है

नंदा की चौकी से प्रेमनगर बाजार के बीच सबसे ज्यादा अतिक्रमण चिह्नित किया गया है। यहां सड़क तक करीब पांच से 10 मीटर तक अतिक्रमण पाया गया। चिह्नित अतिक्रमण पर यहां सबसे ज्यादा भवन, दुकानें जद में आ रही हैं। यह अतिक्रमण हटा तो यहां लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।