हाईकोर्ट के आदेश पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

0
846
High court strict on encrochment
Anti Encroachment

(देहरादून)। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स टीम पूरी तैयारी के साथ शहर की विभिन्न सड़कों पर उतरी। टीम ने अतिक्रमण चिह्नित करते हुए लाल निशान लगाए।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में शहर को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन के लिए अधिकारी और पुलिस फोर्स तय की गई है। कई जगहों पर चिह्नीकरण की कार्रवाई पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। टीम ने चिह्नीत जगहों पर जाकर जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया। रिस्पना पुल पर शेरवुड स्कूल का गेट टास्क फोर्स की टीम द्वारा तोड़ा गया। इस दौरान ट्रैफिक भी डायवर्ट रहा। अतिक्रमण हटाने के चलते नेहरू कॉलोनी समेत कई इलाकों की लाइट भी गुल रही। वहीं राजपुर रोड में टीम ने चिह्नीकरण कर लाल निशान लगाया। साथ ही दुकानरों को शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की मोहलत देते हुए नोटिस थमा दिया है।
देहरादून निवासी मनमोहन लखेड़ा ने शहर के अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट को शिकायत भेजी थी। हाईकोर्ट ने इस शिकायत को ही रिट मानते हुए उत्तराखंड सरकार को निर्देश दिए कि चार सप्ताह के अन्दर शहर का अतिक्रमण हटाए। हाईकोर्ट के निर्देश मिलते ही बीते सोमवार को अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बैठक की गई और अतिक्रमण हटाने को टास्क फोर्स का गठन भी कर दिया गया। शासन स्तर पर टास्क फोर्स को निर्देश दिए गए कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में चार सप्ताह के अन्दर हर हाल में शहर का अतिक्रमण हटा दिया जाए। अब गुरूवार से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई शुरू की गई है।