ऋषिकेश के मुख्य सड़क व बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया

0
1249

यात्रा सीजन 2018 आरम्भ हो चुका है, दो धामों के कपाट खुल चुके हैं अौर दो धाम 28.04.18 को खुलेगें। यात्रा सीजन आरम्भ होते ही ऋषिकेश क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों व वाहनों का दबाव अत्याधिक हो जाता है एसी स्थिति में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की स्थिति से निपटने व चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में मुख्य सड़क व बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें नगर पालिका प्रशासन व शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल मौजूद रहा।

इस दौरान मुख्य हरिद्वार मार्ग में चन्द्रभागा पुल से मण्डी तिराहा तक व रेलवे रोड़ में घाट चौक से अम्बेडकर चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण के दौरान 22 दुकानदारों/फड़ फेरी वालों का धारा 133 द.प्र.सं के चालान कर रिपोर्ट प्रेषित की गयी। 30 दुकानदारों/फड़ फेरी वालों का चालान पुलिस अधिनियम में किया गया तथा नगर पालिका द्वारा नियमानुसार कई दुकानदारों/फड़ फेरी वालों का सामान भी जब्त किया गया।

पूरे अतिक्रमण अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों/फड़ फेरी वालों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये अतिक्रमण अभियान आगे भी जारी रहेगा।