अतिक्रमण पर एक बार ​फिर चलेगी प्रशासन की जेसीबी 

0
462
देहरादून,  शहर में फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ एक बार ​फिर प्रशासन की जेसीबी चलेगी। आगामी तीन सितम्बर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पहले की अपेक्षा और अधिक गति से की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय के निर्देशों के क्रम में शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जिला प्रशासन ने जन सामान्य के लिए बनाए गए फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किए गए अनाधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण का कार्य पूर्व में किया गया था, जिस पर पुन: अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि, “सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों के स्वामियों से पुनः अपील की गई है कि अपने अतिक्रमणों को स्वयं यथाशीघ्र हटा लें, अन्यथा टास्क फोर्स द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।  यदि अतिक्रमण टास्क फोर्स द्वारा हटाया जाता जाता है, तो इसकी वसूली नियमानुसार भू-राजस्व के रूप में संबंधित भवन स्वामी से की जाएगी।”
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अनु सचिव लोक निर्माण विभाग दिनेश पुनेठा को निर्देश दिए हैं कि आगामी तीन सितम्बर को अतिक्रमण हटाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक सुनिश्चित करें।
यह बैठक जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष एमडीडीए, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी सभागार में होगी।