दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी मशीन

0
1230

देहरादून,  टास्क फोर्स का शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। सहारनपुर रोड व हरिद्वार रोड पर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। सहारनपुर रोड पर पार्किंग में पार्टी हाल चलाने वाले एक होटल को सील भी किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने और मोहलत दिए जाने को लेकर प्रशासन से मांग की लेकिन टास्क फोर्स ने केवल चौबीस घंटे के नोटिस को ही आधार मानते हुए कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान पुलिस के द्वारा ट्रेफिक डायवर्ट ना किए जाने से सहारनपुर रोड सहित गांधी रोड व कांवली रोड पर कई घंटे जाम लगा रहा।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुए अतिक्रमण के खिलाफ महाअभियान में शहर को चार जोन में बांटा गया और हर जोन के लिए अधिकारी और पुलिस फोर्स तय की गई। कई जगह चिह्नीकरण की कार्रवाई पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल की वजह से लोग टीम को रोक नहीं पाए। हरिद्वार रोड पर चंचल तिराहे के आगे चले अभियान के दौरान एलआइसी बिल्डिंग तक अवैघ निमार्ण तोड़ दिए। इससे आगे धर्मपुर चौक तक चिन्हीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों ने प्रशासन पर बड़े लोगों को समय देने का आरोप लगाया। व्यापारियों का आरोप था कि गुरूवार को नोटिस के बावजदू एक अस्तपाल को समय दिया गया जब्कि छोटे व्यापारियों को केवल चौबीस घंटे का नोटिस दिया जा रहा है।

वहीं सहारनपुर रोड पर पटेलनगर से आगे अभियान सहारनपुर चौक तक चलाया गया। एसडीएम प्रत्युष सिंह के नेतृत्व में टास्क फोर्स पटेलनगर से अतिक्रमण तोड़ते हुए सहारनपुर चौक फिर दूसरी ओर वापस पटेलनगर तक गई। इस दौरान होटल नरूला की पार्किंग में बने पार्टी हॉल को देख एसडीएम प्रत्युष सिंह ने होटल सील करवा दिया। शिवाजी धर्मशाला के पास फुटपाथ तोड़कर बेसमेंट में बनाए गए एक टेंट हाउस के गोदाम का गेट भी मलबा डालकर भर दिया गया। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर चिन्हीकरण की कार्रवाई भी जारी रही।