मर्दानियों को देख भागे शराब व्यापारी

0
895

कांडापड़ाव , बागेश्वर में तिरपाल से ढककर बनाई गई शराब की अस्थायी दुकान के विरोध में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शराब की बोतलें तोड़ डाली। गुस्सा देखकर शराब के दुकानदार सामान के साथ मौके से फरार हो गए।

शनिवार को कांडापड़ाव के पास तिरपाल का टेंट बनाकर अस्थायी दुकान से शराब बेची जा रही थी। शराब बेचने की सूचना क्षेत्र में फैली तो जनप्रतिनिधियों के साथ महिलाएं मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित महिलाओं ने लगभग तीन पेटी शराब की बोतलें तोड़ दी। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिलाओं ने अपना आंदोलन जारी रखा।

ग्राम प्रधान धपोली निर्मला धपोला, नारायण गूंठ की प्रधान सविता नगरकोटी, चंपा नगरकोटी, कमला धपोला, बिमला धपोला, गीता नगरकोटी, सरिता धपोला आदि ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी हाल में शराब की दुकान नही खोलने दी जाएगी। महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इसी बीच शराब विक्रेता भी मौके से भाग निकले।

उधर, कांडा के एसडीएम रिंकू बिष्ट का कहना है कि महिलाओं के विरोध को देखते हुए शराब की दुकान बंद करा दी है। अगर क्षेत्रवासी नही चाहते तो जबरन दुकान नही खोली जाएगी। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत कुमार का कहना है कि दुकान खोलने के लिए सभी की सहमति ली जा रही है। 12 दुकानों में से 8 दुकानें खुल गई है। दो दुकानें कांडा और दो काफलीगैर में खुलनी है।