शराब की दुकान बंद करने को फिर उतरी महिलाए

0
777

कुंडेश्वरी रोड स्थित ग्राम जसपुर-खुर्द,काशीपुर में शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने हाथ में लाठियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान दुकान के कर्मचारी ताला लगाकर खिसक गए।  सुबह गांव की महिलाएं लाठी लेकर दुकान पर पहुंच गईं। वहां उन्होंने सेल्समेन से दुकान बंद कराने को कहा तो उसने नुकसान होने के डर से दुकान बंद कर दी। इसके बाद महिलाओं ने दुकान न हटने पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया।

सूचना पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक विष्णु थापा व पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की। महिलाओं ने उनकी एक नहीं सुनी। साथ ही एसडीएम को घटना स्थल पहुंचकर वादे का जवाब देने की मांग पर अड़ गईं। कुछ देर बाद एसडीएम दयानंद सरस्वती मौके पर पहुंचे। एसडीएम को देखते ही महिलाओं ने शराब की दुकान हटाओ की नारेबाजी करनी शुरू कर दी। महिलाओं ने कहा कि प्रशासन ने 30 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन दुकान नहीं हटाई गई।

इस पर एसडीएम ने कहा कि वह अपना वादा नहीं भूले हैं। इस बीच एसडीएम और महिलाओं के बीच नोंक झोंक भी हुई। इस दौरान एसडीएम की पहल पर दुकान स्वामी से कहा कि वह एक जून से दुकान कही और शिफ्ट कर लेगा। इस पर महिलाएं मानीं।