ट्रंप विरोधी 100 से ज्यादा निजी कंपनी के कर्मचारी बर्खास्त

0
916

अमेरिका में पिछले सप्ताह प्रवासियों के समर्थन में हड़ताल करने वाले निजी कंपनियों के करीब सौ से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया गया है।यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को देश में प्रवासियों के योगदान और उपयोगिता को दर्शाने के लिए ‘डे विदाउट इमिग्रेंट्स’ नामक एक प्रदर्शन हुआ था जिसके समर्थन में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम पर नहीं गए थे।हड़ताल का स्कूलों के कामकाज पर भी असर पड़ा था।
टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार, कोलोरेडो के एक कंपनी मालिक ने जिम सेरोवस्की ने कहा कि कर्मचारियों को उनके उसूलों के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने 30 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का अफसोस नहीं है।
जिम ने कहा, “उन्हें चेतावनी दी गई थी कि टीम के खिलाफ जाने पर आप टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।”
हालांकि अभी बर्खास्त कर्मचारियों की निश्चित संख्या का पता नहीं चला है, लेकिन कई अमेरिकी कंपनियों से कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।