(नई दिल्ली) सोनी टीवी पर आने वाले रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल-10’ में बतौर जज नजर आने वाले गायक एवं संगीतकार अनु मलिक अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। अनु मलिक पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद उन्हें शो से हटा दिया गया है। यह जानकारी सोनी चैनल ने बयान जारी कर दी है।
चैनल ने अपने बयान में कहा है कि अनु मलिक अब से ‘इंडियन आयडल’ के जूरी पैनल का हिस्सा नहीं होंगे। ये शो अपने तय समय के मुताबिक ही जारी रहेगा और ‘इंडियन आइडल 10’ के तमाम तरह के बेहतरीन टैलेंट को विशाल और नेहा के साथ जज करने के लिए हम भारतीय संगीत के बड़े-बड़े नामों को आमंत्रित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अनु मलिक पर सिंगर श्वेता पंडित और सोना मोहापात्रा ने उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगया है। सिंगर सोना महापात्रा ने अनु पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनक साथ बुरे बर्ताव और भद्दे कमेंट्स किए थे। श्वेता पंडित ने आपबीती बताते हुए कहा कि कैसे जब वो महज 15 साल की थीं तो एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान अनु मलिक ने उन्हें किस करने को कहा था।
हालांकि अपने उपर लगे सभी आरोपों को अनु मलिक ने झूठा बताया है। इन सभी आरोपों के बाद से लगातार शो पर अनु मलिक को हटाए जाने का दबाव बनाया जा रहा था। अनु इंडियन आइडल के शुरुआती दौर से शो के साथ बतौर जज जुड़े रहे हैं।