शादी के बंधन में बंधे अनुकृति गुसाई और तुषित रावत

0
3688

फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल रही अनुकृति गुसाईं और कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के पुत्र तुषित रावत बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने परिवार और रिश्तेदारों से आशीर्वाद लिया।

बुधवार सुबह चंद्रबनी स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में अनुकृति के बाना (हल्दीहाथ) में सभी रिश्तेदार शरीक हुए। रात साढ़े नौ बजे बारात स्वागत, पाणीगृह संस्कार किया गया। नंदा की चौकी स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह में राजनीतिक, समाजसेवी, शिक्षक और मॉडलिंग के क्षेत्र के लोग वहां पहुंचे। इसके बाद अनुकृति और तुषित के जयमाला में खासी भीड़ देखने को मिली। दोनों की तरफ से सभी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया था। इनमें मुख्य रूप से तुषित की तरफ से पिता डॉ. हरक सिंह रावत  माता दीप्ति रावत के अलावा दादा नारायण रावत, दादी इंदिरा देवी के अलावा रिश्तेदार थे।

वहीं अनुकृति के पिता उत्तम गुसाईं, मां नर्मदा गुसाईं के अलावा नानी तुलसी देवी, मामा केवल चन्द, मामी मंजू, बुआ सीमा और ज्योति, मौसी मीना, दादा शिवरतन गुसाईं और दादी विमला देवी मौजूद रहे। अनुकृति के मूल निवास लैंसडौन में अरसे और रोट बनाने की तैयारी एक सप्ताह पहले की गई, तो उन्हें भेट किए गए। मंगलवार रात बेटे तुषित की मेहंदी के दिन हरक सिंह रावत ने गढ़वाली गीत पर जमकर डांस किया।

शादी में लाल और हल्के गोल्डन कलर में अनुकृति ने लहंगा पहना हुआ था। जिसमें कई लोकल और बाहर के डिजाइनरों ने फूल पत्तियों से डिजाइन किया है। इसके अलावा अनुकृति ने टिहरी डिलाइन की नथ पहनी थी जिसे पांच महीने पहले ही अनुकृति की मां नर्मदा गुसाईं ने टिहरी के एक ज्वैलर्स को डिमांड दे दी थी। इसके अलावा कुमाऊं से पौंछी और पिछोड़ा (ओढ़नी) भी मंगाई गई थी। विवाह समारोह में उत्तराखंडी कल्चर नजर आया।  इसके अलावा अनुकृति का पंसदीदा फोटोग्राफर ऋषिकेश से बुकिंग किया गया।