मिस ग्रेंड इंटरनेशनल इंडिया अनुकृति बनेंगी हरक सिंह रावत की बहू

0
2169

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं,हालांकि इस बार वजह कोई विवाद नहीं बल्कि उनकी होने वाली बहू हैं।नए साल को शुरु हुए तीन दिन ही हुए हैं और चौथा दिन रावत परिवार के लिए कभी ना भूलने वाला दिन होगा।जी हां साल 2018 हरक सिंह रावत व उनके पिरवार के लिए यादगार बनने जा रहा है।

tushit rawat

आपकों बतादें कि इस साल यह परिवार बहू लाने की तैयारी में है। बहू भी जानी मानी मॉडल और ‘मिस ग्रेंड इंटरनेशनल इंडिया, 2017’ अनुकृति गुसाईं हैं। मंत्री हरक सिंह के बेटे तुषित रावत के साथ अनुकृति की शादी तय हुई है, आने वाले 18 -19 अप्रैल को दून में रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के ग्राउंड में तुषित व अनुकृति की शादी का समारोह होगा।

439497-harak-singh-rawat

वन मंत्री हरक सिंह रावत और पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत के बेटे तुषित रावत की मॉडल अनुकृति के साथ शादी की चर्चाएं काफी समय पहले से चल रही थीं। अाखिरकार इस गुड न्यूज पर खुद हरक सिंह ने मुहर लगाई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों दोनों परिवारों ने विवाह की तिथि भी तय कर दी है। सेंट जोसेफ एकेडमी से 12वीं करने वाले तुषित ने जर्मनी और अमेरिका में उच्च शिक्षा पूरी की। अभी तुषित शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में बतौर एमडी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, इतना ही नहीं तुषित के फेसबुक पेज भी इन दोनों के रिश्तों की कहानी बयां कर रहा है।

हरक परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक रावत और गुसाईं परिवार एक-दूसरे को काफी पहले से जानते हैं। गुसाईं परिवार लैंसडौन का रहने वाला है, यहीं से हरक सिंह विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक अनुकृति भी हरक सिंह के चुनाव प्रचार में भी भूमिका निभाती रही हैं।

अनुकृति ने 2015 में मिस दून का खिताब जीतकर बतौर मॉडल ग्लैमरस करियर की शुरुआत की। मुंबई-दिल्ली में कई शो किए। अगस्त में मुंबई में हुए मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीता। इसी आधार पर वह अक्तूबर में वियतनाम में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप छह में पहुंचीं। फैमिना मिस इंडिया 2017 में भी भाग ले चुकी हैं,  मां नर्मदा गुसाईं शिक्षिका हैं व पिता लैंसडाउन में बिजनेस करते हैं।