अनुपम खेर ने हॉलीवुड कलाकार रॉबर्ट डीनेरो को भगवद्गीता भेंट की

0
716

नई दिल्ली, बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर ने हॉलीवुड कलाकार रॉबर्ट डीनेरो के 75वें जन्मदिन पर बुलाए जाने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने जन्मदिन पर उन्हें भगवद्गीता भी भेंट की।

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर रॉबर्ट डीनेरो और मार्टिन स्कोरसेस के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरा सौभाग्य है कि रॉबर्ट डीनेरो ने अपने 75वें जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में मार्टिंन स्कोरसेस के साथ बातचीत हुई, मिलने का मौका मिला, ये मेरे लिए पूरी जिंदगी भर के लिए बोनस है। अनुपम ने आगे कहा कि मैंने डीनेरो को गिफ्ट में भगवद्गीता और भगवान गणेश की एक मूर्ति भी दी। साथ ही महामृत्युजंय मंत्र भी पढ़ कर सुनाया।

उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर इन दिनों न्यूयार्क में टीवी शो ‘न्यू अमस्टड्रम’ की शूटिंग कर रहे हैं। डीनेरो और अनुपम खेर ने ब्राडली कूपर और जेनिफर लॉरेन्स स्टारर फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’ में साथ काम कर चुके हैं।