अनुपम खेर ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ फिल्म का पहला वीडियो किया ट्विट

0
624

नई दिल्ली, बालीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ पर बन रही फिल्म का पहला वीडियो पोस्ट किया है। नौ सेकंड की वीडियो में अनुपम खेर एक अवास से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम खेर हूबहू पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिंह की वेशभूषा में उनकी तरह चलते हुए नजर आ रहे हैं।

अभी हाल ही में अनुपम खेर ने फिल्म के सेट से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की वेशभूषा में फोटो शेयर भी शेयर की थी जिसमें उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

उल्लेखनीय है कि संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के दौरान की कहानी है। इसमें मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आएंगे। इस फिल्म में संजय बारू का किरदार निभाएंगे अक्षय खन्ना। संजय बारू 2004 से 2008 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन अदाकारा सुजैन बर्नर्ट निभाएंगी। सुजैन बर्नर्ट इसके पहले कई हिन्दी फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह अन्य कई भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं। सुजैन इसके पहले टीवी सीरियल प्रधानमंत्री में सोनिया की भूमिका निभा चुकी हैं।