कंगना के समर्थन में आगे आए अनुपम खेर

0
628

मुंबई,  मणिकर्णिका का किरदार निभाने वाली कंगना के निशाने पर बालीवुड के तमाम सितारें हैं, जिनको लेकर उनका आरोप है कि इन सितारों ने कभी कंगना का साथ नहीं दिया। अब बालीवुड की ओर से एक आवाज कंगना के समर्थन में सामने आई है।

अनुपम खेर ने कंगना के समर्थन में आगे आते हुए उनको इस दौर की सशक्त अभिनेत्री बताते हुए मणिकर्णिका जैसी फिल्म बनाने के लिए उनकी बहादुरी की तारीफ की। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ये तारीफ की, लेकिन इससे कंगना कहीं संतुष्ट नहीं हैं। कंगना की टीम के हवाले से कहा जा रहा है कि कंगना इस गिरोह का भंडाफोड़ करना चाहती हैं, जो संगठित रुप से उनका बहिष्कार करना चाहता है और वे ऐसा नहीं होने देंगी। एक बड़े सितारे ने कंगना के मामले पर मजाकिया अंदाज में कहा कि वे समझ नहीं पाए कि कंगना किस मामले पर किससे किस तरह के समर्थन की उम्मीद कर रही हैं।

इस सितारे के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन करने वाले कृष या फिल्म के दूसरे कलाकारों के साथ विवाद टीम का अंदरुनी मामला है, जिस पर किसी को कमेंट नहीं करना चाहिए और जहां तक फिल्म की बात है, तो जिसे फिल्म पसंद आएगी, उसे भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए बाध्यता नहीं देगा। लंबे समय से बालीवुड में सफलता पा रहे इस स्टार का कहना है कि बालीवुड के अपने ही परिवार के खिलाफ कंगना का ये रवैया उनको हंसी का पात्र बना रहा है।