12 जनवरी को अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाजी

0
721

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुक्केबाज’ को अगले साल 12 जनवरी को रिलीज करने का फैसला हुआ है। पहले ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन इस दिन तीन और फिल्मों के रिलीज को देखते हुए इसकी रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।

अनुराग की ये फिल्म इस साल मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली है। ये फिल्म यूपी के एक देहात की है, जहां का एक नौजवान मुक्केबाजी में देश का नाम रोशन करने के लिए एक मौका पाने का संघर्ष करता है। फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में विनीत कुमार और जिमी शेरगिल हैं।

विनीत कुमार ने इससे पहले अनुराग की फिल्म ‘गैंग आफ वासेपुर’ में काम किया है। आनंद एल राय और ईरोज कंपनी इस फिल्म के साथ सहनिर्माता के तौर पर जुड़ी हैं। इससे पहले अनुराग की बतौर निर्देशक फिल्म राघवन 2.0 थी, जिसमें नवाजुद्दीन की प्रमुख भूमिका थी और बाक्स आफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लाप साबित हुई थी।