‘ए दिल है मुश्किल’ के दो साल पूरे, भावुक हुए करण और अनुष्का

0
614

नई दिल्ली, करण जौहर और अनुष्का शर्मा ने ए दिल है मुश्किल फिल्म के दो साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उससे जुड़ी यादें साझा की हैं।

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर फिल्म के दो साल पूरे होने की खुशी को सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो साझा की है। वीडियो के कैप्सन में करण ने लिखा है यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास और दिल के करीब है। इस फिल्म के शूटिंग के दौरान सारे ही पल बहुत अच्छे थे। इस फिल्म की टीम और एक्टर बेस्ट थे।

अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म का कैरेक्टर अलिजेह मेरे पसंदीदा किरदारों में से एक है। साथ ही अनुष्का ने करण जौहर को धन्यवाद भी कहा। अनुष्का ने आगे कहा कि एेश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर आप सभी के साथ काम करना बहुत यादगार रहा।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘एे दिल है मुश्किल’ आज ही के दिन दो साल पहले रिलीज की गई थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और एेश्वर्या राय बच्चन अहम भूमिका में थे। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था।