सोशल मीडिया पर सर्वाधिक चर्चित और आकर्षक अभिनेत्री बनी अनुष्का

0
730

नई दिल्ली,  मीडिया पर सभी भाषाओं में नजर रखने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी‘ स्कोर ट्रेंड्स’ ने सर्वे में बताया है कि अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर सर्वाधिक चर्चित और आकर्षक अभिनेत्रियों की सूची मे नंबर वन हैं।

‘स्कोर ट्रेंड्स’ ने रैंकिग फेसबुक, ट्विटर, और 14 भाषाओं में प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, ब्रॉडकास्ट एवं डिजिटल मंचों पर वायरल होने वाली खबरों जैसे स्रोतों से संकलित आंकड़े के आधार पर जारी किया है। जहां अनुष्का शर्मा 71.90 के स्कोर के नंबर वन पर हैं, 50.34 प्रियंका चोपड़ा दूसरे नंबर पर, पद्मावत स्टारर दीपिका पादुकोण 40.09 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर और कंगना रनौत 31.78 चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा शीर्ष दस की सूची में सनी लियोनी, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर, विद्या बालन, तापसी पन्नू और माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं।