बतौर निर्माता अनुष्का की अगली फिल्म की योजना पर काम शुरू

0
1154

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फिल्लौरी के बाद बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी में अगली फिल्म की योजना पर काम शुरू हो गया है। इस प्रोडक्शन कंपनी का कामकाज अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा मिलकर संभालते हैं। फिल्म एनएच-10 से अनुष्का ने प्रोडक्शन शुरू किया था।

फिल्लौरी को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उनकी प्रोडक्शन टीम पूरे जोश में है। अभी तक फिल्म के निर्देशक का नाम तय नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगली कहानी का चयन हो चुका है। जो एक प्रेम कहानी होगी और इसकी शूटिंग मुंबई और कोलकाता में होगी। ये भी कहा गया कि इस साल के आखिर में इसकी शूटिंग हो जाएगी और इसके म्यूजिकल राइट्स जी म्यूजिक कंपनी के पास होंगे। अनुष्का की फिल्लौरी के आने वाली नई फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी, जिसके निर्देशक इम्तियाज अली हैं और जोड़ीदार शाहरुख खान हैं। अपनी पहली फिल्म रब ने बना दी और यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म जब तक है जान के बाद इस बार हैट्रिक लगा रही हैं।