रोजगार पंजीयन के लिए ‘अपणी सरकार’ पोर्टल बना सिर दर्द

0
448
eservices.Uk.gov.in

गोपेश्वर, सरकार की ओर से नवम्बर माह में शुरू किया गया ‘अपणी सरकार’ पोर्टल जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए परेशानी का बन गया है। यहां सेवा योजना विभाग में पोर्टल का संचालन 17 नवम्बर से अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इससे बेरोजगारों को पंजीकरण में खासी दिक्कतों का सामना कराना पड़ रहा है।

राज्य सरकार की ओर से बीती 17 नवम्बर को ‘अपणी सरकार’ पोर्टल का संचालन शुरू कर ई-डिस्ट्रिक पोर्टल का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद से सीएचसी संचालक सेवा योजना पंजीकरण ‘अपणी सरकार’ पोर्टल के माध्यम कर रहे हैं, लेकिन सेवा योजना कार्यालय चमोली में अभी तक पोर्टल का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों का पंजीकरण न होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। सेवा योजन पंजीकरण के लिए कार्यालय में पहुंचे गंणाई गांव निवासी सुनील सिंह और गोपेश्वर निवासी अनुराग का कहना है कि सीएचसी में उन्होंने ‘अपणी सरकार’ पोर्टल पर पंजीकरण करवाया था। विभाग में पोर्टल का संचालन न होने से पंजीकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे कनिष्ठ अभियंता पद के आवेदन करने को लिए चिंता बनी हुई है।

‘अपणी सरकार’ पोर्ट्ल संचालन के लिए विभाग को मिला लॉगिन पासवर्ड कार्य नहीं कर पा रहा है। इसकी जानकारी ई डिस्ट्रिक कार्यालय के साथ निदेशालय स्तर को दी गई है। जल्द ही पोर्टल के सुचारु संचालन के प्रयास किये जा रहे हैं।