तराई विकास सहकारिता संघ में रिक्त पदों पर नियुक्ति शीघ्र : धन सिंह रावत

0
614
रुद्रपुर। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को तराई विकास सहकारिता संघ लिमिटेड, रुद्रपुर मुख्यालय भवन का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया। उन्होंने कहा कि 1957 के बाद पहली बार तराई विकास संघ को भूमि आवंटित की गई है। एक एकड़ भूमि में तराई विकास संघ का भवन बनाया जायेगा। बहुत समय से भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी, जिस पर सरकार ने भूमि आवंटित कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस भूमि में दो अलग-अलग काॅम्पलेक्स बनाये जायेगें, एक में कार्यालय दूसरे में व्यवसायिक संस्थान संचालित किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। डीपीआर बनने के बाद शीघ्र ही भव्य भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। तराई विकास सहकारिता संघ के लिये और भी पद स्वीकृृत किये जायेगें, जिसके विस्तार के लिये कार्य किया जा रहा है और शीघ्र ही रिक्त पदों पर नियुक्ति भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय व व्यवसायिक संस्थान संचालित होने पर आम लोगों को इसका लाभा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छोटे भवनों के निर्माण को सरलीकरण किया है ताकि आम आदमी अपना भवन आसानी से बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के टापर बच्चों की आधी फीस माफ की जायगी। सरकार द्वारा कालेजों में जो यूजी समेस्टर लागू किया गया था, उस समेस्टर को समाप्त कर दिया गया है, जल्द ही उसका शासनादेश लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीजी स्तर व विश्वविद्यालयों में समेस्टर प्रणाली यथावत रखा जायेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमि​टेड के दान सिंह रावत,जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल,तराई विकास संघ  के अध्यक्ष गोपाल सिंह बोरा,उधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मानस, उप निबन्धक सहकारिता एमपी त्रिपाठी, एमपी दुम्का, मान सिंह सैनी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।