नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी निदेशक सीके खन्ना ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार अरोठे ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
खन्ना ने कहा कि, “बीसीसीआई की तरफ से मैं त उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि उनके नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने विशेष रूप से पिछले साल के क्रिकेट विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के बाद, महिला क्रिकेट टीम ने एक नई पहचान बनाई है।”
उन्होंने कहा कि, “बहुत जल्द हम इस पद के लिए विज्ञापन देने जा रहे हैं। हम प्रक्रिया शुरू करेंगे और बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए उपयुक्त कोच नियुक्त करेगा।”
उल्लेखनीय है कि अरोठे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अरोठे ने कुछ स्टार खिलाड़ियों के साथ कथित मतभेदों के बाद अपना पद छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी उनके ट्रेनिंग के तरीके का विरोध कर रही थीं।