आयुर्वेद यूनिवर्सिटी की अटकी नियुक्तियों को मिली हरी झंडी

0
1132

लगातार विवादों में रहने वाले उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में शैक्षिक और चिकित्सालय संवर्ग के पदों पर एक बार फिर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पदों के लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन मांगे है। अभ्यर्थी 25 अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में खटाई में पड़ी नियुक्तियों को हरी झंडी मिल गई है। बीते काफी वक्त से यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर देहरादून, ऋषिकुल, गुरुकुल परिसर हरिद्वार में भर्ती की प्रक्रिया लटकती आ रही थी। कभी चुनाव के चलते प्रक्रिया पर रोक लगी तो कभी कुलाधिपति ने नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े कर किए, जिस कारण प्रक्रिया को रोक दिया। अब यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर नियुक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। आयुर्वेद यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक, तकनीकी व नर्सिंग संवर्ग सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती होनी है।

आवेदकों को 25 अगस्त शााम पांच बजे तक आवेदन करना होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर आवेदन फार्म अपलोड कर दिए है। डाउनलोड करने के बाद आवेदक को फार्म भरकर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजना होगा। यूनिवर्सिटी के अनुसार आवेदकों को फार्म के साथ 40 रुपये के टिकट लगा लिफाफा भी भेजना होगा। जिस पर आवेदन के नाम व पता लिखा होगा। आवेदकों के आवेदन करने के बाद यूनिवर्सिटी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया के विभिन्न पदों को मेरिट/लिखित/साक्षात्कार के आधार पर भरा जाएगा। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. अनूप कुमार गक्खड़ ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया व पदों से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए www.uau.ac.in पद लॉगइन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लगातार अटकता आ रहा नियुक्ति मामला:
आयुर्वेद यूनिवर्सिटी नियुक्ति मामला कई बार अटक चुका है। बीते साल 31 दिसंबर 2016 को संस्थान में शैक्षिक, तकनीकी व नर्सिंग संवर्ग सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके तहत शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक करीब 217 पद पर भर्ती होनी थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही यूनिवर्सिटी ने विज्ञप्ति निरस्त करने की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी। इस बीच काफी तादाद में कैंडिडेट्स ने इन पदों के लिए आवेदन भी कर दिया था। इसके लिए उन्होंने 2,000 रुपये बतौर फीस भी जमा किए थे लेकिन नियुक्ति रद्द होने से उनके भविष्य के साथ ही फीस भी लटक गई थी। इसके अलावा चुनाव के दौरान भाजपा ने भी विवि पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए नियक्तियों की रद्द करने की मांग की थी। सिके बाद प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। इससे पहले राजभवन स्तर पर साल 2015 में भी नियुक्तियों पर कई सवाल उठाए गए थे।

कुल रिक्त पद व संख्या:
प्रोफेसर- 15 (7 सामान्य, 5 अनुसूचित जाति, 3 ओबीसी)
एसोसिएट प्रोफेसर- 24(13 सामान्य, 06 अनुसूचित जाति, 01अनुसूचित जनजाति, 04 ओबीसी)
एसिस्टेंट प्रोफेसर- 63 (30 सामान्य, 17 अनुसूचितजाति, 03 अनुसूचित जनजाति, 13 ओबीसी)
प्रशासनिक संवर्ग के पद
उपकुलसचिव- 01 (सामान्य) प्रतिनियुक्ति के आधार पर ही भरा जाएगा।
चिकित्साधिकारी-19 (11 सामान्य,05 अन्यसुचित जाति,03 ओबीसी)
स्टाफ नर्स- 35 (21 सामान्य, 09 अनुसूचित जाति, 04 ओबीसी, 1 अनुसूचित जनजाति (केवल महिला अभ्यर्थियों से भरा जाएगा)
एक्सरे टेक्नीशियन- 03 (2 सामान्य, 1 अनुसूचित जनजाति)
पंचकर्म सहायक- 14 (09 सामान्य, 03 अनुसूचित जाति, 1 ओबीसी)
प्रयोगशाला तकनीशियन- 16 (10 सामान्य, 2ओबीसी, 04 अनुसूचित जाति)
इन पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन
संस्कृत/मौलिक सिद्धांत
एसोसिएट प्रोफेसर- 2 (1सामान्य, 1 अनुसूचित जाति)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 6 (4 सामान्य , 2 अनुसूचित जाति)
क्रिया शरीर
प्रोफेसर- 2 (1 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति)
एसोसिएट प्रोफेसर-1 (सामान्य)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 2 (1 सामान्य, 1ओबेसी)
शरीर रचना
एसोसिएट प्रोफेसर- 1 (सामान्य)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 02 (अनुसूचित जाति,1 ओबीसी)
द्रव्यगुण
प्रोफेसर-2 (1 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति)
एसोसिएट प्रोफेसर- 01(ओबीसी)
असिस्टेंट प्रोफेसर – 04 (2 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जनजाति)
रस शास्त्र
एसोसिएट प्रोफेसर- 1 (सामान्य)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 1(ओबीसी)

रोगनिदान
एसोसीएट प्रोफेसर (1 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति)
असिस्टेंट प्रोफेसर-04 (2 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति, 1 ओबीसी)
स्वस्थ वृत
प्रोफेसर- 02 (1 सामान्य,1 अनुसूचित जाति)
एसोसिएट प्रोफेसर- 1 (अनुसूचित जाति)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 04 ( 2 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति, 1 ओबीसी)
अंगद तंत्र
प्रोफेसर 02 (1 सामान्य,1 ओबीसी)
एसोसिएट प्रोफेसर -02(1 सामान्य,1 ओबीसी)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 04 (3 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति)
कौमारभृत्य
प्रोफेसर- 02 (1 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति)
एसोसिएट प्रोफेसर- 01(अनुसूचित जाति)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 04 (3 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति)
स्त्री प्रसूति
प्रोफेसर- 02 (1सामान्य, 1 ओबीसी)
एसोसिएट प्रोफेसर- 03 (2 सामान्य, 1ओबीसी)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 05(1 सामान्य, 2 अनुसूचित जाति, 1अनुसूचित जनजाति, 1ओबीसी)
शल्य
एसिस्टेंट प्रोफेसर- 03 (2 सामान्य,1 ओबीसी)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 04 (2 अनुसूचित जाति, 1 ओबीसी)
काया चिकित्सा
प्रोफेसर- 01 (ओबीसी)
एसोसिएट प्रोफेसर- 01 (अनुसूचित जनजाति)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 05 (2 सामान्य, 1 अनुसूचित जाति, 1 ओबीसी)
पंचकर्म
एसोसिएट प्रोफेसर- 02 (1सामान्य,1ओबीसी)
असिस्टेंट प्रोफेसर- 05(4 सामान्य,1 अनुसूचित जाति)
संस्कृत
असिस्टेंट प्रोफेसर- 01 (ओबीसी)
पैथोलोजिस्ट (आयुर्वेद)- असिस्टेंट प्रोफेसर- 01ओबीसी
रेडियोलॉजिस्ट (आयुर्वेद)- असिस्टेंट प्रोफेसर- 02 (1सामान्य, 1 ओबीसी)
एनेस्थेटिस्ट (आयुर्वेद) असिस्टेंट प्रोफेसर- 01 (अनुसूचित जाति)
बायोटेक्नोलॉजी
असिस्टेंट प्रोफेसर- 01 ( सामान्य )
सेल्युलर एंड माइक्रोबायोलॉजी- 01 (सामान्य)
ह्यूमन एंड आयुर्वेदिक बायोलॉजी- 01 (सामान्य)
क्लिनिकल फार्माकोलॉजी- असिस्टेंट प्रोफेसर- 01 ओबीसी)
फायटोकेमेस्ट्री- असिस्टेंट प्रोफेसर- 01 सामान्य