अरबाज ने कहा- मई 2018 से शुरु होगी दबंग 3

0
730

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ की तीसरी कड़ी की शूटिंग अगले साल मई में शुरु होगी। ये जानकारी अरबाज खान ने दी, जो इस फिल्म के निर्माता हैं। अरबाज ने कहा कि इस वक्त फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। दबंग की दो कड़ियां लिखने वाले लेखक दिलीप शुक्ला इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

अरबाज का कहना है कि स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद फिल्म की बाकी कास्टिंग का काम शुरु होगा और मई में फिल्म सेट पर जाएगी। ‘दबंग 3’ का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं, जबकि दबंग 2 का निर्देशन खुद अरबाज ने किया था। ‘दबंग’ की पहली कड़ी के निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप थे।

‘दबंग’ को मिली सफलता के क्रेडिट को लेकर अभिनव का सलमान और अरबाज के साथ इतना टकराव हुआ था कि ‘दबंग 2’ से उनको अलग कर दिया गया था। अरबाज ने ये भी कहा कि वे इस बार भी फिल्म में मक्खी का किरदार खुद करेंगे। उन्होंने ‘दबंग 3’ में सोनाक्षी सिन्हा के होने के संकेत दिए, लेकिन बाकी कास्टिंग की बात को वे हवा में उड़ा गए और इंतजार करने के लिए कहा।

अरबाज इस सवाल पर भी चुप रहे कि ‘दबंग 3’ को रिलीज कब किया जाएगा। अगले साल 2018 में ईद के मौके पर सलमान की ‘रेस 3’ रिलीज होगी और 2019 में ईद के मौके पर सलमान की फिल्म भारत परदे पर आएगी, जिसका निर्माण सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं और अली अब्बास जाफर इसके निर्देशक होंगे।