आशुतोष गोवारिकर की फिल्म के लिए घुड़सवारी सीखी अर्जुन कपूर ने

0
611

नई दिल्ली,बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर आशुतोष गोवारिकर निर्देशित आगामी फिल्म पानीपत के लिए घुड़सवारी सीख रहे हैं। घुड़सवारी की एक फोटो अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो शेयर कर अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा, “सीखने की प्रक्रिया बेहतरीन रही।”

अर्जुन ने आगे लिखा, “नया साल, नई सीख, 2018 का आखिरी महीना पशु, प्रकृति और सूर्योदय के साथ बिताए। इन तीनो की कंपनी में मुझे बहुत मजा आया। जैसे की मैं पानीपत की शूटिंग दोबारा शुरू कर रहा हूं तो मैं घुड़सवारी सीखकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। सीखने की प्रक्रिया सशक्त, बेहतरीन रही, सेट पर लौटने को लेकर उत्साहित हूं।

साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि रेसकोर्स के मेरे टीचर को बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे यह आर्ट फार्म सिखाया। यह मेरी सबसे टफेस्ट फिल्म हैं अब तक की।

उल्लेखनीय है कि ‘पानीपत’ में कृति सैनन और संजय दत्त जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने इस फिल्म के डॉयलाग लिखे हैं। फिल्म में बताया जाएगा कि ‘पानीपत’ का तीसरा युद्ध क्यों हुआ।