पतंजलि को झटका, आर्मी कैंटीन की जाँच में फ़ेल हुआ आँवला जूस

0
967

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को तगड़ा झटका लगा है। पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित पतंजलि आंवला जूस की सुरक्षा बलों के लिए बिक्री पर कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ने रोक लगा दी है। सीएसडी ने इस संबंध में फैसला सरकारी लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएसडी ने बीते 3 अप्रैल 2017 को सभी डिपो से अपने मौजूदा स्टॉक के लिए एक डेबिट नोट बनाने के निर्देश दिए थे जिससे की पुराने स्टॉक को लौटाया जा सके। बता दें कि इस मामले में योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पतंजलि ने सभी आर्मी कैंटीनों से आंवला जूस लिया वापस:

उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर दो अधिकारियों ने बताया कि जिस बैच की जांच कोलकता की सेंट्रल फूड लैबोरेटरी में की गई थी, उसमें यह बात सामने आई कि यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल के लिए ठीक नहीं है। साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि पतंजलि ने सभी आर्मी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस ले लिया है। बता दें कि कोलकाता की रेफरल गवर्नमेंट लैबोरेटरी ने ही नेस्ले मैगी नूडल्स के सैंपल्स में लेड की ज्यादा मात्रा होने का खुलासा किया था। यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा था।

इससे पहले भी लग चुकें हैं आरोप:

कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) अपने रिटेल आउटलेट्स में लगभग पांच हजार से ज्यादा फूड, ग्रॉसरीज या फिर एमएमसीजी प्रॉडक्ट्स बेचे जाते हैं और सीएसडी के रिटेल आउटलेट्स के ज्यादातर उपभोक्ता आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के लोग होते हैं। सीएसडी का पूरा प्रबंधन रक्षा मंत्रालय के पास है। यह पहला मौका नहीं है जब पतंजलि ऐसे किसी विवाद में फंसा है।