चीन के साथ हमारे मधुर संबंध, सीमा पर कोई विवाद नहीं : जनरल रावत

    0
    443

    धनतेरस और दीपावली पर्व से पहले गुरूवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत उत्तराखंड के चमोली जिले से लगती चीन सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद सेना के जवानों से मिलने पहुंचे। मलारी में पर्यावरण व सीमांत गांव के ग्रामीणों की आजीविका में सुधार लाने के लिए आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए थलसेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने पौधरोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। चीन से हमारे मधुर संबंध है।
    थल सेनाध्यक्ष ने  इको टास्क फोर्स के माध्यम से सीमा से सटे गांव में चलाये जा रहे पर्यावरण को सुरक्षित रखने, पलायन को रोकने, सीमावर्ती गांव के लोगों की आर्थिकी को सुधारने के लिए चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत मलारी में अखरोट व चिलगोजा के पौधोें का रोपण किया गया।

    सेनाध्यक्ष ने कहा कि कमायूं और गढ़वाल में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत सीमांत गांव मलारी में पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि गांवों की आर्थिकी में सुधार होगा और यहां से पलायन भी रूकेगा।
    उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील किया जो पौध यहां पर रोपण किये गये हैं उनका संरक्षण भी करें यदि कोई पौधा किसी प्रकार से नष्ट हो जाता है तो उसके स्थान पर नया पौध रोपित किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमांत गांवों में संचार की सुविधा मुहैया करवाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बातचीत की है। शीघ्र ही इन गांवों को संचार सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।

    थल सेनाध्यक्ष ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या भी सुनी। तथा ग्रामीणों को उनके स्तर की समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर थल सेनाध्यक्ष ने अच्छे कार्य करने वाले जवानों को थल सेना प्रशस्ति पत्र भी दिए। उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीमा पर किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है। चीन से हमारे संबंध काफी मधुर है। कहा कि किसी प्रकार की चिंता की कोई बात नहीं है।