भारतीय सेना ने आईएमए कैडेटस की मौत के मामले में दिये जांच के आदेश

0
917

देश प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में दो कैडेटों की मौत के मामले में अब अकादमी प्रशासन ने कोर्ट आॅफ इंक्वाइरी का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि दो कैडेटों की मौत और पांच कैडेटों के अचानक बीमार होने पर सेना ने ये कदम उठाया है। सैन्य अस्पताल में भर्ती सभी पांच कैडेट की हालत में अब सुधार है।

बीते सोमवार को आईएमए के पांच कैडेटों को दून स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इससे पहले दो कैडेट की मौत हो गई थी।इस घटना के कारण अकादमी में हड़कंप मच गया था। अकादमी प्रशासन ने इनकी तबीयत बिगड़ने के पीछे गर्मी और उमस को कारण बताया था। इस बारे में आईएमए के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों की टीम की देखरेख में पांचों कैडेट का इलाज चल रहा है। सभी की तबीयत में सुधार है।

आईएमए कैडेट के बीमार होने का मामला 18 अगस्त को सामने आया था। सहारनपुर के बादशाहीथौल में ट्रेनिंग के दौरान 7 कैडेट डिहाईड्रेशन का शिकार हो गए थे, जिसमें एक कैडेट की मौत हो गई। जबकि दूसरे कैडेट की 20 अगस्त को महंत इंद्रेश में मौत हुई।