ट्रेनिंग पर जा रहे आर्मी के जवानों को हुई फ़ूड पोयजनिंग, 19 जवान अस्पताल में

0
1061

लखनऊ से बनबसा ट्रेनिंग पर जा रहे आर्मी के जवानों को खटीमा में हुई फ़ूड पोज्निंग यूपी के लखनऊ से चम्पावत जिले के बनबसा आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए जा रहे आर्मी के जवानो की तबियत अचानक खटीमा में बिगड़ गयी।आनन – फानन में जवानों को खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया  है । 19 आर्मी के जवानों को खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,  जहा उनका प्राथमिक उपचार कर रहे डोक्टर के अनुसार भर्ती सभी 19 जवानों को उलटी – दस्त व पेट दर्द की शिकायत हो रही है। जिससे यह लगता है कि यह केस फ़ूड पोज्निंग का है। वही साथी जवानों के अनुसार शाम को सभी ने आर्मी द्वारा दिया गया पैक्ड भोजन पैकेट जिसमें अंडा – ब्रेड था खाया। जिसके एक घंटे बाद सभी के पेट के दर्द और उलटी की शिकायत शुरु हो गयी। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी सुचना मिलते ही एसडीएम और पुलिस अधिकारी सरकारी अस्पताल पहुच गये  और बीमार जवानों का हाल जाना।