हेमकुंड साहिब यात्राः पैदल मार्ग खोलने के भारतीय सेना की टीम रवाना

0
296
हेमकुंड

हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को लेकर गोविंदघाट गुरुद्वारा से गुरुवार को भारतीय सेना घांघरिया के लिये रवाना हो गयी है। टीम शुक्रवार से पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी।

गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि गोविंद घाट में पहुंची भारतीय सेना की टुकड़ी ने बुधवार को बैसाखी पर्व मनाया और गुरुवार को अरदास के बाद टीम ने घांघरिया के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने बताया कि टीम सूबेदार जगसीर सिंह और हवलदार मल्कीत सिंह के नेतृत्व में बर्फ कटान का कार्य कर यात्रा प्रारम्भ करने के लिए रास्ता सुगम बनाएगी।

उन्होंने बताया कि यह परम्परा रही है कि इस सेवा को शुरू से भारतीय सेना निभाती आ रही है। भारतीय सेना के जवानों को गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने रवाना किया। प्रशासन की ओर से भी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के दिशानिर्देश अनुसार सभी विभागों के कार्य यात्रा से पूर्व यात्रा सुगम करने के लिए प्रारम्भ हो गए हैं।