दिव्यांगजनों के लिए 100 फीसद मतदान कराने की व्यवस्था

0
540

देहरादून,  दिव्यांगजनों को मतदान करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन की ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि, “केंद्र सरकार दिव्यांगजनों के लिए 100 फीसद मतदान कराने की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए जनपद में दो और प्रत्येक विधानसभा के ​दो-दो अतिरिक्त नोडल अधिकारी दिव्यांग नामित किए गए हैं।” उन्होंने बताया कि, “नोडल अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सिविल डिफेन्स, एनसीसी, एनएसएस और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से हर बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं का चिह्निकरण करेंगे ताकि इस बात का पता चलेगा कि दिव्यांग किस प्रकार के हैं और उन्हें मतदान केन्द्रों तक लें जाने और वापस लाने में किस तरह की व्यवस्थाएं की जानी है।”

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से दिव्यांगो के चिन्हिकरण के लिए तैनात नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय से बूथवार दिव्यांग मतदाताओं की सूची भी चिन्हिकरण करने वाले कार्मिकों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।