अवैध खनन में 15 वाहन जब्त, 10 बुग्गी पकड़ी

0
792

रुड़की और घाड़ क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर 15 वाहनों को सीज किया और दस बुग्गी पकड़ी। पुलिस की कार्रवाई से दिनभर हड़कंप मचा रहा।

एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को नदियों में खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसपर एसएसपी ने सभी कोतवाली और थाना प्रभारियों को खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर बुग्गावाला पुलिस ने चिल्लावली नदी में छापे मारे। पुलिस ने यहां पर खनन कर रहे पांच ट्रक और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। साथ ही, खनन कर रही छह भैंसा बुग्गी भी पकड़कर थाने भिजवाई। यहां पर कार्रवाई के बाद पुलिस जैसे ही सड़क पर आई तो छह ओवरलोड ट्रक दिखाई दिए। पुलिस ने सभी छह ट्रक को सीज कर दिया। भगवानपुर पुलिस ने भी मंडावर चेकपोस्ट के पास अवैध खनन से लदी छह ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। इस दौरान कई अन्य वाहन चालक पुलिस की कार्रवाई को देख भाग खड़े हुए। वहीं रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सोलानी नदी में अवैध खनन में दो ट्रैक्टर- ट्रॉली को सीज किया। साथ ही, दो भैंसा बुग्गी भी पकड़ी। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने भी इब्राहिमपुर गांव के पास अवैध खनन सामग्री से लदी दो भैंसा बुग्गी को पकड़ा। साथ ही, बुग्गी पर सवार छह लोगों को भी पकड़ लिया।
नेता पहुंचे थाने, विधायकों ने किए फोन
खनन पर पुलिस की कार्रवाई होने पर जहां माफिया में हड़कंप मचा। वहीं नेता से लेकर विधायक सभी परेशान रहे। रुड़की गंगनहर कोतवाली में खनन की दो बुग्गी छुड़ाने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर कई नेता पहुंच गए। इसके बाद नेता ने विधायकों से भी फोन कराए। करीब दो घंटे तक नेता कोतवाली मे डेरा डाले रहे। वहीं भगवानपुर थाने में भी खनन के वाहन छुड़ाने के लिए दिन भर नेताओं की भीड़ लगी रही। बुग्गावाला थाने का भी हाल कुछ ऐसा ही था।