उत्तराखंड पहुंचने पर हरीश रावत का जोरदार स्वागत

0
689
हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले दो दिनों की सियासी हलचल के बाद आलाकमान से पूरी छूट के साथ चुनाव संचालन के लिए अधिकृत करने के बाद शनिवार को दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

हरीश रावत केंद्रीय नेतृत्व से पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद उत्तराखंड पहुंचते ही प्रसन्न मुद्रा में दिखे। हरीश रावत जब दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे तो उत्तराखंड के बॉर्डर नारसन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। गाड़ियों का काफिला और सबसे आगे की एक कार से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते रहे। देहरादून में देर रात पार्टी मुख्यालय भी हरीश रावत पहुंचने वाले हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे।

हमेशा अलग अंदाज में लोकप्रिय हरीश रावत के हाथ में हाथ में एक ढोल भी था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली में हुई कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद उनको पूरी तरह चुनावी फतह की बागडोर देने से उनके घेमे में खुशी लहर है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने सबकी बात तो सुना और उनके नेतृत्व में ही 2022 का चुनाव लड़ा जाएगा। आलाकमान ने कहा है कि सबको साथ लेकर चलना है। हरीश रावत दावा कर रहे हैं कि अब किसी तरह की किसी से कोई नाराजगी नहीं है और 2022 के चुनाव में सब साथ होकर जीत दर्ज करेंगे।