पेंटिंग के लिये ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस’ में दर्ज हुआ भारत का नाम

0
1148

(हल्द्वानी) पूरे विश्व में पर्यावरण को स्वच्छं एवं बचाने के लिए दिल्ली की संस्था कला-आकार फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में 1145 कलाकारों ने 1145 कैनवास पर पर्यावरण पर आधारित 18×24 इन्च की पेन्टिग “एक पेड़,एक जिंदगी ” के स्लोगन पर बनाई।

एक्रेलिक कलर से बनी इस पेंटिंग ने पिछले रिकॉर्ड को 395 कैनवास के अन्तर से पछाड़ दिया। ये रिकॉर्ड चाइना के नाम से 750 व्यक्तियों के द्वारा बनाया गया था। इस पेंटिंग के बनाने में मात्र 2 घंटे का समय लगा और इसके ज़रिये अपने देश का नाम कर “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में दर्ज हो गया है। इस मुहिम में प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को वरिष्ठ आर्टिस्ट के रूप में कला आकार संस्था ने आमंत्रित किया था। दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी के बावजूद इन कलाकारों के समूह ने यह रिकॉर्ड कायम किया।

न्यूजपोस्ट से बातचीत में वो बताते हैं कि “यह प्रयास विश्व पर्यावरण दिवस के लिये किया गया था। पर्यावरण हैं तो हम है औऱ इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है।”

प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने पर्यावरण पर आधारित पेन्टिंग बनाकर अपना अमूल्य योगदान दिया जिसके लिए संस्था ने प्रमाण पत्र व ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड पदक’ प्रदान कर संम्मानित किया। इससे पहले भी प्रकाश ने विश्व की सबसे लम्बी पेन्टिंग बनाकर चाइना का एक और रिकार्ड तोड़ने में अपना योगदान प्रदान किया है। इसके अलावा ‘लिम्का बुक’ सहित चार व्यक्तिगत रिकार्ड दर्ज होने के साथ प्रदेश एवं देश के विभिन्न शहरों मे चित्रकला प्रदर्शनी व कार्यशाला में प्रकाश हिस्सा लेते रहते हैं।