‘डैडी’ के नाम से मशहूर मुंबई के अंडरवर्ल्ड सरगना और राजनेता अरुण गवली अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे, जिसे अर्जुन रामपाल ने ‘डैडी’ नाम से बनाया है। अरुण गवली इन दिनों एक केस में जेल में बंद हैं और उनको पेरोल पर रिहा कराने की कोशिश हो रही हैं। गवली के वकीलों की ओर से पैरोल की अर्जी जेल प्रशासन को दी गई है, जिस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन गवली के परिवार से लेकर अर्जुन रामपाल तक सब ये उम्मीद कर रहे हैं कि अरुण गवली को पैरोल मिल जाएगा और जेल से बाहर निकलने के बाद अरुण गवली अपनी फिल्म का प्रमोशन करेगा।
ये फिल्म पहले जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अरुण गवली की बेटी गीता के कहने पर फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाकर सितंबर तक किया गया, ताकि रिलीज से पहले अरुण गवली खुद अपनी ये फिल्म देख सके। फिल्म के ठंडे प्रमोशन को देखते हुए अर्जुन रामपाल भी इस बात के लिए सहमत हो गए कि अगर अरुण गवली फिल्म के प्रमोशन से जुड़ते हैं, तो फिल्म की रिलीज को स्थगित करना ठीक रहेगा।
कहा जा रहा है कि अरुण गवली के पैरोल पर अगले सप्ताह पर कोई फैसला आने की उम्मीद है। अर्जुन रामपाल एक्टिंग के साथ साथ फिल्म के लेखन से भी जु़ड़े हुए हैं और उनका मानना है कि दो महीनों में उन्होंने खुद ही फिल्म की पटकथा लिखकर तैयार की थी।