आर्येंद्र शर्मा ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

0
930

बीते रविवार से सहसपुर की सीट पर पेंच उलझा हुआ था लेकिन बुधवार को आर्येंद्र शर्मा ने आज कांग्रेस पार्टी की सभी सेवाओं से खुद को मुक्त कर दिया है। उन्होंने आज अपना त्याग पत्र दे दिया है।इस पत्र के साथ ही एक बात तो साफ हो गई है कि आर्येंद्र का निर्दलीय पार्टी से चुनाव लड़ना लगभग पक्का है।

पिछले चार दिनों से प्रदेश कांग्रेस खेमे में सहसपुर टिकट के विरोध में आर्येंद्र के समर्थकों ने कार्यालाय में तोड़ फोड़ और हंगामें किया।मंगलवार शाम को कांग्रेस दफ्तर के बाहर समर्थकों ने आर्येंद्र के बैनर ही टांग दिए जिसपर साफ लिखा था- “सोनिया जी राहुल जी बात सुनों जो सही है उसको चुनो”।इतना ही नहीं आर्येंद्र के समर्थकों ने आत्मदाह तक करने की कोशिश की।इतना होने के बाद भी पार्टी हाईकमान ने अपना फैसला नहीं बदला।इसके जवाब में बुधवार दिन में आर्येंद्र शर्मा ने अपना त्यागपत्र पार्टी को भेज दिया और खुद को कांग्रेस से मुक्त कर दिया।

IMG_5203