फिल्म ‘उरी’ सभी को देखना चाहिएः आशा भोसले

0
611

नई दिल्ली, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गायिका आशा भोसले ने भी अपने ट्विटर पर फिल्म ‘उरी’ की तारीफ की है।

आशा भोसले ने ट्वीट कर कहा, ‘कल रात फिल्म उरी देखी। मैं भारतीय सेना और सरकार को सलाम करती हूं, जिन्होंऑपरेशन में देशभक्ति दिखाई। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए।’ वहीं आशा भोसले के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए यामी गौतम ने उनका धन्यवाद किया।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘उरी’ पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में मुख्य किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। इसके अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 10 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 2019 का पहली ब्लॉकबास्टर फिल्म बन गई है।