आशीष चौहान ने संभाला पिथौरागढ़ डीएम का चार्ज

0
1112
आशीष चौहान

आईएएस आशीष चौहान ने आज पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। चौहान ने मुख कोषागार में स्थित द्वितालक का निरीक्षण कर चार्ज लिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए ।  जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय सभाकक्ष में विभिन्न प्रेस प्रतिनिधियों के साथ भेंट वार्ता कर जिले के विकास हेतु अपनी प्राथमिकताओं से उन्हें अवगत कराया।

इससे पहले जनपद आगमन पर कलक्ट्रेट में पुलिस द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,तथा मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी समेत जिला कार्यालय व कोषागार के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला,उप जिलाधिकारी नंदन कुमार,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तुलशी साह, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।