मंदिरों और घरों में कन्या पूजन कर मनाई गई अष्टमी

0
463

देहरादून। देहरादून सहित प्रदेश भर में मंदिरों एवं घरों में अष्टमी पर भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना के साथ कन्याओं का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया गया और उन्हें उपहार प्रदान किए गए। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
अष्टमी पर बुधवार को विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही मां भक्तों की भीड़ रही। मां के जयकारों और भजन-कीर्तनों ने भक्तों को पूरी तरह से मां के रंग में रंग दिया। माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर टपकेश्वर महादेव, काली मंदिर, नर्मदेश्वर मंदिर, श्री श्याम सुंदर मंदिर, भवन श्री कालिका माता मंदिर सहित सिटी के अन्य सभी मंदिरों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की विशेष आराधना की गई। मंदिरों में मां के रूप के अनुसार ही उनका भव्य श्रृंगार किया गया था।
माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर टपकेश्वर महादेव में नौ कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर चुन्नी धारण करवाकर उनकी पूजा की गई। साथ ही कन्याओं को हलवा, पूड़ी, चना, फल, उपहार और दक्षिणा भी भेंट की गई।
दर्शनलाल चौक स्थित पंचायती मंदिर में भी कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है महागौरी। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है। देवी मां के आठवें स्वरूप को महागौरी के नाम से पुकारा जाता है।