आशुतोष राणा 25 साल बाद अनुभव सिन्हा के साथ

0
660

आशुतोष राणा 25 साल बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ फिर से काम करने जा रहे हैं। अनुभव सिन्हा ने राणा को अपनी अगली फिल्म मुल्क के लिए साइन किया है, जिसमें ऋषि कपूर और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं। 25 साल पहले आशुतोष राणा ने अनुभव सिन्हा के टीवी सीरियल शिकस्त में काम किया था, जिसमें मनोज वाजपेयी भी थे, ये शो 1993 में बना था।

अक्तूबर में शुरु होने जा रही अनुभव सिन्हा की ये फिल्म समाजिक आधार पर है, जिसमें ऋषि कपूर, तापसी पन्नू और आशुतोष राणा के अलावा प्रतीक बब्बर और रजत कपूर हैं। लखनऊ और बनारस के दो लंबे शेड्यूल में इसकी शूटिंग पूरी की जाएगी। कहा जाता है कि फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक संयुक्त परिवार पर है, जिनको आज के दौर में एक साथ रहने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उनके टकराव से परिवार बिखरने की कगार पर पंहुच जाता है।

शाहरुख खान के साथ रा वन बनाने वाले अनुभव सिन्हा ने पिछले साथ अपनी पहली फिल्म तुम बिन का सिक्वल बनाया था, जिसे बाक्स आफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा था।