योग के 15वें कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने किया योगाभ्यास

0
660
देहरादून, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में बुधवार को 15वें  योग कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में योगाचार्य जगत राम शाह ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान विधानसभा के कर्मचारियों ने योग प्रशिक्षण के दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उत्तराखंड विधानसभा में योग सप्ताह के बाद से विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर हर माह योग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे खुशी है कि विधानसभा परिवार योग एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रत्येक माह की 21 तारीख को योग का कार्यक्रम विधिवत रूप से घोषणा के अनुसार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन शैली तरह-तरह की बीमारियों को जन्म दे रही है। ऐसे में संतुलित और सुगठित जीवन शैली अपनाने में ही भलाई है। सभी को ‘करें योग, रहें निरोग’ का मूलमंत्र दिया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जब परिवार स्वस्थ होगा, तभी समाज स्वस्थ होगा और समाज में एकता व शांति का वातावरण बन सकेगा।
इस दौरान योगाचार्य जगत राम शाह ने कहा कि योग एक ऐसी साधना है जो मनुष्य को जटिल रोगों से बचने में मदद करता है। अतः योग एवं प्राणायाम का निरंतर अभ्यास अत्यंत महत्वपूर्ण है।