हंगामे के कारण स्थगित रहा सदन, अब सात को भी जारी रहेगा सत्र

0
665
उत्तराखंड विधानसभा

देहरादून। विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र अब चौथे दिन भी जारी रहेगा। सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के हंगामे के कारण सदन में दिनभर काम नहीं हो पाया। हालांकि, इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्व अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखे जाने का संकल्प सदन के पटल रखा गया। संकल्प सर्व सहमति से पास हुआ। सकंल्प भारत सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद सदन की कार्रवाई गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, कांग्रेस की मांग पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके बाद शाम छह बजे कांग्रेस विधायकों ने धरना समाप्त कर दिया।
इसके बाद विधानसभा में शीतकालीन सत्र को लेकर आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर विधानसभा सत्र को शुक्रवार सात दिसंबर को भी चलाने का निर्णय लिया। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 6 एवं 7 दिसंबर के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इन दो दिनों के दौरान उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक 2018 एवं उतराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2018 पर विचार एवं पारण के लिए सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही विनियोग विधेयक का पारण होना है। माननीय राज्यपाल द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटाए गए विधेयक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2018 पर विचार एवं पारण किया जाना है। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान सत्र के दौरान सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा किए जाने पर निर्णय लिया गया। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश, विधायक खजान दास, गोविन्द सिंह कुंजवाल एवं प्रीतम सिंह मौजूद थे। इसके साथ ही बैठक में विधान सभा सचिव जगदीश चन्द, प्रमुख सचिव न्याय आलोक कुमार वर्मा, मुख्य शोध अधिकारी मुकेश सिंघल, संयुक्त सचिव मदनराम, अनुसचिव नरेन्द्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।