ए.टी.एम ठग गिरफ्तार

0
625

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में थाना क्लेमेंटटाउन पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन के नेतृत्व में एटीएम ठगी के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान में एटीएम ठगी के अंतर्गत रॉबिन सिंह ने थाना क्लेमेंटटाउन पर एक लिखित तहरीर दी कि कुछ लोगों द्वारा वादी का ए.टी.एम.कार्ड सुभाषनगर के ए.टी.एम. में बदल दिया। जिसके द्वारा वादी के खाते से ₹3,00,00/- निकाल लिए गए थे।

तहरीर को जाँच तलब किया गया तथा दौराने जांच ए.टी.एम. फुटेज, बैंक फुटेज तथा आशारोड़ी पर लगे कैमरे से वाहन यू के 17 ई 0780 टाटा जेस्ट कार प्रकाश में आई। जिसके उपरांत प्रकरण की संजीदगी को देखते हुए वादी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या के 126/17 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत किया गया। उसके उपरांत टाटा जेस्ट कार की संपूर्ण डिटेल निकालने तथा गाड़ी शोरूम में सर्विस सेंटर से जानकारी प्राप्त करने के उपरांत पता चला की यह गाड़ी टाटा मोटर फाइनेंस कंपनी रुड़की से फाइनेंस की गई है। फाइनेंस कंपनी से वार्ता करने के बाद कंपनी द्वारा वाहन मालिक का मोबाइल नंबर व पता दिया गया। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों का पता तस्दीक करने एवं उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी करने के उपरांत मोबाइल नंबर की लोकेशन से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने के लिये मुखबिर खास लगाए गए। जिनके द्वारा सूचना दी गई की उक्त कार का मालिक मोनू कुमार व शिवा, जिन्हें पुलिस ढूंढ रही है, वह लोग अपने अन्य साथी के साथ रुड़की कृष्णा नगर गली नंबर 20  घर के पास स्कूल स्काईवर्ड में खड़े हैं।

सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर अभियुक्तगणों शिवा, मोनू, पवन को मय वाहन टाटा ज़ेस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एटीएम ठगी किए हुए कुल 17 एटीएम एवं ₹ 25,120/- बरामद हुए। अभियुक्तगणों से प्राप्त 17 ए.टी.एम. में से एक एटीएम वादी रॉबिन सिंह का है, जिसके संबंध में पूछताछ में बताया गया कि यह वही ए.टी.एम. है, जिससे हमारे द्वारा क्लेमेंट टाउन से ₹30000 की ठगी की गई थी। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई अभियोग पंजीकृत हैं। इनके द्वारा जनपद देहरादून में क्लेमेंट टाउन, प्रेमनगर एवं रूड़की, सिविल लाइन हरिद्वार में कई स्थानों पर ठगी की गई है।