एटीएम चोर सक्रिय 2.24 लाख निकाले

0
636
Crime,Loot
Representative Image

एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से रकम निकालने वाला गिरोह खटीमा में सक्रिय हो गया है। गिरोह ने एक ही दिन में दो खाता धारकों के एटीएम कार्ड बदलकर सात दिनों में खातों से 2.24 लाख की रकम निकाल ली। रकम निकालने की दोनों घटनाओं को साइबर क्राइम से जोड़कर देखा जा रहा है। जिनकी तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

गोझरिया पटिया का राम ¨सह बोरा सेवानिवृत सैनिक हैं। 13 मई को उनकी पुत्री कारपोरेशन बैंक के एटीएम से रूपए निकालने पहुंची थी। जहां पहले से मौजूद किसी व्यक्ति ने धोखे से उनका एटीएम बदल दिया। जिसके बाद गैंग के सदस्य ने उनके एटीएम से 13 से 18 मई के बीच 1.45 लाख रूपए निकाल लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके खाते में दो अन्य लोगों से क्रमश:40 व 24 हजार रूपए डलवाकर उन्हें भी निकाल लिया। इसकी जानकारी फौजी के परिजनों को तब हुई जबकि उसके खाते में रकम डालने वालों ने फोन पर सूचना उसे दी। इसके बाद फौजी ने बैंक आकर खाते का ब्यौरा पता किया तो उसके खाते से 2.09 लाख की नगदी निकलने की जानकारी लगी।

जिसकी सूचना उसने पुलिस को दे दी। दूसरी घटना में प्राथमिक विद्यालय खेतलसंडा खाम में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत मो.हाशिम के साथ घटी। 13 मई को ही उन्होंने कारपोरेशन बैंक के एटीएम से अपने खाते से 15 हजार रूपए निकाले थे। इसी दौरान उनके पीछे लाइन में खड़े व्यक्ति ने हाथ से एटीएम कार्ड गिराकर बदली कर दिया। पैसे निकालने के बाद जब वह घर पहुंचे तो एटीएम कार्ड बदला हुआ मिला। इस पर उन्होंने बैंक में आकर खाते की जानकारी की तो उसमें से 15 हजार और निकाले जा चुके थे। शिक्षक कहना था कि एटीएम कार्ड बदलने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने धोखाधड़ी से एटीएम बदलने वाले का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कोतवाल चंचल शर्मा का कहना है कि दोनों ही घटनाओं की जांच कराई जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।