मदद का झांसा देकर एटीएम से निकाले 50 हजार रुपये

0
680
ATM fraud

देहरादून। एक सख्स के एटीएम से रूपये निकालने में मदद का झांसा देकर एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल कर उससे 50 हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पीड़ित सुमन सिंह पवार पुत्र अमर सिंह पवार निवासी झिबरहेड़ी पोस्ट कारबारी थाना पटेलनगर ने तहरीर में कहा कि कुछ दिन पहले वह भुड्डी चौक, नयागांव स्थित पीएनबी एटीएम से नगदी निकालने गए थे। नगदी निकालने में दिक्कत हुई तो वहां खड़े एक युवक की मदद ली। मदद करने वाले ने युवक ने एटीएम का पिन भी पूछ लिया और नगदी निकासी के बाद आरोपी ने उनका एटीएम बदलकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए खाते से 50 हजार रुपये निकाले लिए। खाते से रकम निकलने का पता लगने पर वह बैंक गए तो पता लगा कि उनके पास जो एटीएम है, वह उनका नहीं है। इस पर उन्होंने नयागांव चौकी में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम निकाले संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।