भाजपा नेता का ऑडियो हुआ वायरल, अनुशासन पार्टी की उड़ी धज्जियां

0
601

ऊधमसिंह नगर, एक नेता की ऑडियो रुद्रपुर में शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रही है ऑडियो में नेता किसी दूसरे नेता से गाली गलौच कर रहा है, ऑडियो के वायरल हो जाने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ऊधमसिंह नगर जिले में अक्सर बीजेपी नेता अपनी कार्यगुजरी के चलते सुर्खियों में रहते है। ताज़ा मामला भी बीजेपी से जुड़ा हुआ है, जिसका एक कथित ऑडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । कथित ऑडियो से जाहिर होता है कि भाजपा महानगर अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद राठौर द्वारा कुछ दिन पहले बग्वाड़ा क्षेत्र में शक्तिकेन्द्र के संयोजक बनाये गए, जो पूर्व मंडी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सामन्ती को पसंद नही आये और बीजेपी नेता ने नगर अध्यक्ष को खरी खोटी सूना दी।

कथित ऑडियो में नगर अध्यक्ष को बीजेपी नेता गंदीगन्दी गालियां दे रहे है। साथ ही नगर अध्यक्ष को जूते खाने की भी बात बोलते हुए सुनाई दे रहे है, ऑडियो में नगर अध्यक्ष को बोला जा रहा है कि, “किसके कहने पर शक्तिकेन्द्रों के संयोजक की नियुक्ति की गई? जैसे ही नगर अध्यक्ष अपनी सफाई पेश कर रहे थे तो सामने से बीजेपी नेता लगातार बीजेपी नगर अध्यक्ष से अभद्रभाषा का प्रयोग कर रहे थे।

बाद में पूर्व मंडी अध्यक्ष यह कह कर फोन को काट देते है की उनके गाव में उनसे पूछे बिना कोई भी काम किया गया तो वो जूते खाने के लिए भी तैयार रहे आज वो उन्हें छोड़ रहे है।