औली के व्यू प्वाइंट ग्लास हाउस में सफाई शुरू

0
680

गोपेश्वर। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल औली में स्कीइंग तथा यहां की खूबसूरती को देखने के लिए बने व्यू प्वाइंट ग्लास हाउस में बिखरे कूड़ा करकट को हटाने का अभियान शुरू हो गया है। यह सकारात्मक पहल जीएमवीएन के औली रिजाॅल्ट के प्रबंधक प्रदीप शाह के नेतृत्व में बने जीएमवीएन की टीम ने की।
औली गौरसों ट्रेक पर शौचालय नहीं तथा व्यू प्वाइंट ग्लास हाउस की खबरे सामने में आयी थी। पर्यटन विभाग और जीएमवीएन दोनों इसके रख-रखाव व सफाई के लिए एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे थे लेकिन जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप शाह ने यह सकारात्मक पहल शुरू की है। उनके नेतृत्व में जीएमवीएन के कर्मियों सात ग्लास हाउस में स्वच्छता अभियान चलाया और आसपास के कूड़े को एकत्र किया है और ग्लास हाउस को पुनः खूबसूरती देने का काम स्वयं और अपनी टीम के साथ किया है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संजय कुंवर कहते है कि प्रदीप शाह का यह कदम निसंदेह सकारात्मक है।