गंगा दशहरा पर इस बार बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग

0
1153
कुंभ
FILE
हरिद्वार, ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस वर्ष गंगा दशहरा 12 जून को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा पृथ्वी पर आई थीं। इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है।
पं. देवेन्द्र शुक्ल शास्त्री के मुताबिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को संवत्सर का मुख कहा गया है। इसलिए इस दिन दान और स्नान का ही अत्यधिक महत्व है। वराह पुराण के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी, बुधवार के दिन, हस्त नक्षत्र में गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी। बताया कि इस दिन गंगा में स्नान करने से मनुष्य के दस प्रकार के कायिक, वाचिक और मानसिक पाप नष्ट होते है।
शास्त्री के बताया कि मां गंगा के धरती पर अवतरण के दिन को ही गंगा दशहरा कहा जाता है। इस दिन गंगा स्नान के पश्चात दस की संख्या में वस्तुओं का दान देना चाहिए। इसी के साथ यदि दीपक आदि जलाना हो तो उनकी संख्या भी दस होनी चाहिए। ऐसा करने से  सुख-समृद्धि बढ़ती है। बताया कि गंगा दशहरा में दिन के एक बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग होने से अद्भुत संयोग बन रहा है, जो महा फलदायक है। इस बार योग विशेष का बाहुल्य होने से इस दिन स्नान, दान, जप, तप, व्रत और उपवास आदि करने का बहुत ही महत्व है।